Sanjeev Balyan का विरोध, SP और RLD पर लगाए ये गंभीर आरोप | वनइंडिया हिंदी

2021-02-24 417

Union Minister Dr. Sanjeev Baliyan has blamed Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary for the incident of Bhainswal and Soraval. He said that together these people are spoiling the atmosphere. Union minister Sanjeev Balyan, who arrived in Soram village on Monday to attend an event, was opposed by some people, after which BJP workers and protesting people clashed. Three to four people were injured in this incident.

केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बलियान ने भैंसवल और सोरावल की घटना के लिए अखिलेश यादव और जंयत चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ये लोग मिलकर माहौल को खराब कर रहे हैं. सोरम गांव में सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का कुछ लोगों ने विरोध किया था, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता और विरोध कर रहे लोग आपस में भिड़ गए थे. इस घटना में तीन से चार लोग घायल हुए थे.

#SanjeevBaliyan #JayantChaudhary #oneindiahindi